महाड़ पुल हादसा: 8 दिन बाद दोनों बस का मलबा बरामद

0
888

मुबंई।  महाड़ पुल हादसे में आठ दिन से चल रहे रेस्क्यू में दोनो बसों के मलवे को बरामद कर लिया है। Bridge!एडिशनल एसपी संजय पाटिल ने इस बात की पुष्टि की है। पुल के टूटने से दो बस समेत कई वाहन नदी में बह गए थे।रक्षा प्रवक्ता के प्रवक्ता के मुबाकि नौसेना के गोताखोरों ने सावित्री नदी में महाड़ पुल ढहने के स्थान से 200 मीटर दूर बस के अवशेष खोज निकाले हैं।नेवी टीम ने नदी से बसों का मलबा निकाला है. नदी से अब तक 26 शव निकाले जा चुके हैं.

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल और तटरक्षक बल के अधिकारी राज्य सरकार की लापता बसों में एक बस के साइनबोर्ड का ही पता लगा पाए हैं जिस पर ‘आरक्षित’ लिखा है। धातु की चीजों का पता लगान के लिए इलेक्ट्रोनिक सेंसर, सोनार उपकरण जैसे तकनीकों की मदद ली जा रही है। उफनती सावित्री नदी मंगलवार को महाड़ में 100 साल पुराना पुल बहा ले गयी थी। पानी की तेज धार में दो बसें और एक एसयूवी भी बह गए थे। महाड़ यहां से 170 किलोमीटर दूर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here