नई दिल्ली: बीजेपी सांसद सुब्रमणियम स्वामी ने मुद्रास्फीति को लेकर आज एक बार फिर आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन पर निशाना साधा है.
उन्होंने इस बारे में ट्विटर पर एक मैसेज भी लिखा है. इसमें स्वामी ने सवाल उठाया है कि ‘रघुराम राजन के जाने के बाद से ही उपभोक्ता मूल्य सूचकांक कैसे घट रहा है और ब्याज दरों में गिरावट है ?’
उन्होंने लिखा है,‘आर 3 (रघुराम राजन) और उनकी मंडली की तिकड़म थी या भारत विरोधी एजेंडा ?’ उल्लेखनीय है कि स्वामी ने राजन के खिलाफ एक तरह से अभियान चला रखा था.
बता दें कि बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के हमलों की वजह से आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन सुर्खियों में थे. स्वामी ने पिछले काफी समय से राजन के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. स्वामी ने राजन पर स्मॉल फाइनेंस बैंक को लाइसेंस देने में धांधली का आरोप लगाया था और उन्हें हटाने की मांग की थी.
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर आरबीआई गवर्नर राजन के खिलाफ सीबीआई के तहत एसआईटी से जांच की मांग भी कर चुके हैं.