देहरादून- मसूरी होटल एसोसिएशन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 30 जून तक होटलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। वहीं, धनोल्टी में 23 जून तक सभी होटल, रेस्तरां बंद रहेंगे। मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश नारायण माथुर ने कहा कि वर्तमान में होटल संचालित करने के लिए स्टाफ ही उपलब्ध नहीं हैं, क्योंकि लॉकडाउन लागू होने के बाद सभी स्टाफ अपने घर चला गया। वहीं, सरकार ने बाहर से आने वालों को सात दिन का संस्थागत और चैदह दिन का होम क्वारंटाइन जरूरी किया है। ऐसे में यहां कोई पर्यटक क्यों आएगा। महासचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि इन परिस्थितियों को देखते हुए 30 जून तक होटल बंद रखने का निर्णय लिया गया। अगर कोई होटल स्वामी अपने होटल को संचालित करना चाहता है तो उसे सरकारी गाइडलाइन और नियमों का पूरा पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि 30 जून के बाद फिर बैठक होगी, जिसमें परिस्थितियों को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा।