मसूरी में देर शाम से हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, पहाड़ी गिरने से मलबे की चपेट में आने से दो स्कूटी क्षतिग्रस्त।

देहरादून/मसूरी – पहाड़ों की रानी मसूरी में देर शाम से हो रही बारिश से जनजीवन अस्थ व्यस्त हो गया है मसूरी में कई जगह सड़कों पर मालवा आने से मार्ग बाधित हो गया है तो मसूरी पेट्रोल पंप के पास पहाड़ी गिरने से उसकी चपेट में दो स्कूटी आ गई जिससे वहे पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई।

मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग 707 वुड स्टॉक स्कूल के पास भूस्खलन होने से बंद हो गया वही राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए मसूरी फायर स्टेशन के पास पहाड़ी दरकने से मुख्य मार्ग पर चट्टान गिर गई, जिससे मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया वह राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए कुछ समय के लिये बाधित रहा। जिस कारण मार्ग के दोनो ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई वह लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा। बारिश के बाद मार्ग बाधित होने की सूचना पर मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग, स्थानीय प्रशासन और मसूरी पुलिस मौके पर पहुचे और जेसीबी के माध्यम से सड़क पर आये मलबे और पत्थरों को हटाकर यातायात को सुचारू किया गया। वहीं मसूरी पुलिस स्थानीय प्रशासन द्वारा बारिश के बाद हो रहे भूस्खलन और आपदा को लेकर जायजा लिया जा रहा है जिससे आपदा पीड़ितों को राहत उपलब्ध कराई जा सके।
पहाड़ी के धरने के बाद उसकी चपेट में आई स्कूटी स्वामी नितिन दत्त और जितेंद्र सिंह ने कहा कि रोज की तरह वह अपने सरकारी आवास के पास सड़क किनारे स्कूटी खडा करते थे परन्तु रात तेज बारिश के बाद हुए भूस्खलन से पहाड़ी का एक भाग दरक कर नीचे गिर गया जिसकी चपेट में उनकी स्कूटी आ गई जिससे वह पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होने कहा कि उनके सरकारी आवास के पास पिछले कुछ सालों से पहाडी दरक कर गिर रही है परन्तु ना तो स्थानीय प्रशासन और ना ही नगर पालिका प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है ऐसे लग रहा है कि प्रशासन और नगर पालिका द्वारा बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here