मसूरी: मसूरी-धनोल्टी रोड पर एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायल हो गए। घायलों को मसूरी के लेहमन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार कार में तीन लोग सवार थे, जो रोड सर्वे का काम करते हैं। धनोल्टी रोड पर एफएआर क्लब के पास चालक संतुलन खो बैठा और कार करीब चार सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
कार में सवार तीनों लोग रुड़की के थे। जो मसूरी होते हुए उत्तरकाशी जा रहे थे। दुर्घटना का पता चलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को पुलिस की मदद से खाई से बाहर निकाला।
दुर्घटना में अफजल अंसारी (30 वर्ष) गुलाब नगर रामपुर चुंगी रुड़की की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में वैभव शर्मा (25 वर्ष) पुत्र इंद्रेश शर्मा शास्त्रीनगर रुड़की और सुशील कुमार (25 वर्ष) पुत्र रितु निवासी खेलपुर भगवानपुर शामिल हैं।