मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन होने से करीब 2 घंटे मार्ग रहा बंद।

देहरादून/मसूरी – मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास देर रात को भूस्खलन हुआ जिसमें करीब 2 घंटे के लिए मार्ग बाधित हो गया। मार्ग बाधित होने के बाद सडक के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

वहीं देर रात को ही लोक निर्माण विभाग की टीम जेसीबी के साथ मौके पर पहुंची और सड़क पर आए मलबे को साफ कर रोड को सुचारू किया गया जिसके बाद यातायात व्यवस्था सुचारू हो पाई। स्थानीय लोगों की माने त तो कई बार मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास लगातार हो रहे भूस्खलन के ट्रीटमेंट को लेकर सरकार और प्रशासन से आग्रह किया गया। जिसको लेकर पूर्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पहाड़ के ट्रीटमेंट किए जाने को लेकर घोषणा भी की गई थी। वही बताया जा रहा है कि 4 करोड रुपए सरकार की ओर से स्वीकृत भी किए गए थे परंतु अभी तक पहाड़ का ट्रीटमेंट नहीं हो पाया है। मानसून ने दस्तक दे दी है और अब लगातार बारिश होनी है जिससे लोगों को एक बार फिर दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। लोगों की माने तो पहाड़ लगातार टूट रहा है जिससे कभी भी बड़ी हानि हो सकती है। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मांग की है कि पहाड़ के दोनों ओर जैसीबी तैनात की जाए और सुरक्षा की दृष्टि से भी इंतजाम किए जाए जिससे कि किसी प्रकार का कोई जान माल का नुकसान ना हो। मसूरी में देर रात हुई बारिश से जगह-जगह सड़कों पर मलबा आने से लोगों को आवाजाही में खासी दिक्कत हो रही है लोगों का कहना है कि पहाड़ों पर डाले गए मलवा बारिश में बहकर सड़क पर आ रहा है जिससे लोगों को बहुत दिक्कत हो रही है ऐसे में स्थानीय प्रशासन पूरी तरीके से अवैध निर्माण पर पर रोक लगाने में नाकामयाब साबित हो रहा है जिसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here