
देहरादून- मसूरी गोलीकांड की 26वीं बरसी पर आज कई राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने शहीदों को याद किया। मसूरी स्थित शहीद स्थल पर कई बड़े नेता पहुंचे और शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस क्रम में उत्तराखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अजय भट्ट मसूरी पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक गणेश जोशी ने भी शहीदों की शहादत को याद किया। इस दौरान अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड और केंद्र की भाजपा सरकार लगातार राज्य के विकास के लिए काम कर रही है।