देहरादून/मसूरी – मसूरी माल रोड को सुंदर और व्यवस्थित बनाए जाने को लेकर प्रशासन, नगर पालिका परिषद मसूरी, मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण लगातार प्रयास कर रहे हैं वही शासन स्तर से 3 करोड रुपये मालरोड के सौदंर्यकरण के लिये स्वीकृत किए गए हैं। मसूरी माल रोड और सड़क किनारे हो रखे अतिक्रमण को हटाए जानेे की कार्रवाई जारी है। जिसको लेकर मसूरी माल रोड पर पटरी व्यापारी द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटा दिया गया।
उन्होने बताया कि दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने के लिए चिन्हीकरण का काम शुरू कर दिया गया है, जिसको लेकर मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन और मसूरी होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों से वार्ता कर मसूरी माल रोड पर दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को स्वयं हटाने की अपील की है। वही होटल एसोसिएशन से होटल संचालकों द्वारा सड़क किनारे किए जा रहे वाहन पार्किंग को भी ना करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि मसूरी माल रोड में 6 पार्किंग स्थल है व होटल संचालकों को पार्किंग स्थल में ही वाहनों को पार्क करने के निर्देश दिये गए है। उन्होने बताया कि शाम 5 बजे के बाद माल रोड पर वाहनों की पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होने पर ज्यादातर लोग कैमल बैक रोड आवाजाही के लिए इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में कैमल बैक रोड पर सड़क किनारे वाहनों के खडे होने पर यातायात भी प्रभावित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि कैमल बैंक रोड से सभी अतिक्रमण को हटा दिया गया है, परंतु अभी भी कई होटल संचालक सड़क किनारे वाहनों को खडा कर रहे हैं, जिससे लोगों में खासा आक्रोश है। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे वाहनों को पार्क नहीं करने दिया जाएगा। उन्होने कहा कि कैमल बैक रोड में रहने वाले लोगो के लिये प्रशासन द्वारा एक निर्धारित स्थान चिन्हित किया जायेगा, जहां पर स्थानीय लोगों के वाहन ही पार्क हो पायेगे। उन्होंने कहा कि मसूरी माल रोड का सितंबर माह से मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के द्वारा सौंदर्यीकरण का काम शुरू किया जाना है, जिससे कि सभी प्रकार के अतिक्रमण को हटाया जाना है इसको लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होने बताया कि मालरोड में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं होगा।