प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर रेडियो पर ‘मन की बात’ के जरिए देश की जनता को संबोधित कर रहे हैं. हर महीने होने वाली ‘मन की बात’ में पीएम मोदी का ये 29वां संबोधन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा–
29वें मन की बात कार्यक्रम में कहा कि 15 फ़रवरी,2017 भारत के जीवन में गौरवपूर्ण दिवस है. हमारे वैज्ञानिकों ने विश्व के सामने भारत का सर गर्व से ऊँचा किया है. ISRO ने कई अभूतपूर्व मिशन सफलतापूर्वक पूर्ण किए हैं.’मंगलयान’ भेजने के बाद पिछले दिनों इसरो ने विश्व रिकॉर्ड बनाया.
भारत ने रक्षा के क्षेत्र में भी बैलिस्टिक इंटरसेप्टर मिसाइल का परीक्षण किया है. इस मिसाइल ने परीक्षण के दौरान जमीन से 100 किलोमीटर की ऊंचाई पर दुश्मन की मिसाइल को ढेर कर सफलता पाई. दुनिया के चार या पांच ही देश हैं कि जिन्हें ये महारत हासिल है. भारत के वैज्ञानिकों ने ये करके दिखाया. इसकी ताकत है कि 2000 किलोमीटर दूर से भी भारत पर आक्रमण के लिए मिसाइल आती है तो ये मिसाइल अंतरिक्ष में ही उसको नष्ट कर देती है.
# हमारी युवा-पीढ़ी का विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ना चाहिए. देश को बहुत सारे वैज्ञानिकों की जरूरत है.
14 अप्रैल को डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर की जन्म-जयंती का पर्व है और अभी-अभी बाबा साहेब अम्बेडकर की 125वीं जयंती गई है. उनका स्मरण करते हुए लोगों को भीम ऐप डाउनलोड करना सिखाएं. उससे लेन-देन कैसे होती है, वो सिखाएँ और ख़ास करके आस-पास के छोटे-छोटे व्यापारियों को सिखाएँ.