“मन की बात” में ग्राहकों को इनाम की सौगात..जानिए कैसे!!

0
737

482007-modi-mann-ki-baat

“मन की बात” में पीएम मोदी ने कैशलेस भारत पर जोर दिया। पीएम ने कहा कि कैशलेस लेनदेन से देश को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि देश की भलाई के लिए जो भी सही है वह हमारी प्राथमिकता है। पीएम ने कहा, थकने और रुकने का सवाल ही नहीं है। मुझे 125 करोड़ देशवासियों का साथ है अब रुकने का तो सवाल ही नहीं है।’

ग्राहकों को इनाम की सौगात
पीएम ने क्रिसमस के मौके पर आम लोगों और छोटे कारोबारियों को दो नई योजनाओं का तोहफा दिया। ग्राहकों के लिए ‘लकी ग्राहक योजना’ शुरू की गई है तो व्‍यापारियों के लिए ‘डिजि धन व्‍यापार योजना।’ कैशलेस ट्रांजैक्‍शन को बढ़ावा देने की खातिर इन योजनाओं के तहत लकी ड्रॉ के जरिए हजारों लोगों को इनाम दिया जाएगा। पहला लकी ड्रॉ क्रिसमस के मौके पर आज निकाला जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कैशलेस ट्रांसजैक्‍शन को बढ़ावा देने की खातिर क्रिसमस के मौके पर ग्राहकों के लिए नई योजना की शुरुआत की जा रही है। यह योजना है लकी ग्राहक योजना। इस योजना के तहत अगले 100 दिन तक रोजाना 15000 लोगों को एक-एक हजार का इनाम दिया जाएगा। यह इनाम डिजिटल ट्रांजैक्‍शन करने वाले ग्राहकों को दिया जाएगा और इसका फैसला लकी ड्रॉ के जरिए किया जाएगा। पहला ड्रॉ 25 दिसंबर को होगा। इसके अलावा हफ्ते में एक दिन बड़ा लकी ड्रॉ निकाला जाएगा जिसमें लाखों रुपये का इनाम दिया जाएगा। तीन महीने बाद बाबा साहेब आंबेडकर के जन्‍मदिवस 14 अप्रैल के दिन बंपर ड्रॉ निकाला जाएगा। इस दिन इनाम की रकम करोड़ों में होगी।’

तीन हजार से ज्‍यादा पर इनाम नहीं
मोदी ने कहा कि इन योजनाओं को गरीबों और निम्‍न वर्ग के लोगों को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्‍होंने कहा, ‘ये योजनाएं समाज के गरीब और निम्‍न वर्ग को ध्‍यान में रखकर बनाई गई हैं। इस इनाम के हकदार सिर्फ वही लोग होंगे जो 50 रुपये से ज्‍यादा और तीन हजार रुपये से कम की खरीददारी करेंगे। तीन हजार रुपये से ज्‍यादा की खरीददारी करने वालों को इस योजना के तहत इनाम नहीं दिया जाएगा।’

कारोबारियों के लिए भी सौगात
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘क्रिसमस के मौके पर कारोबारियों के लिए भी नई योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का नाम डिजि धन व्‍यापार योजना है। इसके तहत कैशलेस माध्यमों के जरिए ग्राहकों को सामान देने वाले छोटे कारोबारियों को इनाम दिया जाएगा। यानी उनके पास कारोबार के अलावा कमाई करने का भी मौका होगा। इसके साथ ही डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने वाले कारोबारियों को इनकम टैक्‍स संबंधी फायदे भी मिलेंगे।’ बता दें कि नीति आयोग की योजना छोटे कारोबारियों को डिजिटल भुगतान क्रांति में लाने की है। इसके तहत कारोबारियों को 50 लाख, 25 लाख और 5 लाख रुपये तक के इनाम दिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here