‘मन की बात’:पीएम मोदी ने बोर्ड परीक्षा पर दी छात्रों को Tips-परीक्षा को जीवन मरण का प्रश्न ना बनायें

0
1142

139506-modiman-ki-baat

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मन की बात’ की, इस बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा पर केंद्रित रहा। ये परीक्षाएं नौ मार्च को शुरू होंगी। उसके एक दिन पहले ही आखिरी चरण का मतदान है। प्रधानमंत्री ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बच्चों की तैयारी से जुड़े मसले पर भी अपनी बात रखी।

प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ लाइव अपडेट-

-आत्मविश्वास, संकल्पशक्ति, स्किल और नॉलेज जीवन में काम आता है

-मार्क्स और मार्कशीट का जीवन में बहुत सीमित उपयोग है

-आप निराश न हो – ए हैप्पी माइंड इज ए सीक्रेट ऑफ ए गुड मार्कशीट

-परीक्षा का जीवन की सफलता-असफलता से कोई लेना देना नहीं

-परिवार भी बच्चों का साथ दें, उन्हें रिलैक्स रखें, इससे मेमोरी वापस आती है

-प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘स्माइल मोर, स्कोर मोर

-छात्र परीक्षाओं को उत्सव की तरह लें और तनाव में नहीं आएं

-दूसरों से नहीं बल्कि खुद से प्रतिस्पर्धा करें

-अभिभावक बच्चों की क्षमताओं को समझें

-परीक्षा को प्लेजर समझिए प्रेशर नहीं

-परीक्षा को त्योहार की तरह मनाइए

-अंको पर नहीं बल्कि काबिलियत पर ध्यान दें

-नकल की आदत लगी तो कुछ सीखने का मन नहीं होगा

-विकास के लिए किताबों की तरह ना जिएं

-परीक्षा को जीवन मरण का प्रश्न ना बनायें

-रिलैक्स रहना याददाश्त की सबसे अच्छी दवा

-तनाम महसूस करें तो गहरी सांस लें

-मेरी बातें लगें तो उन्हें भी ना मानें

-खुद पर विश्वास रखें नकल ना करें

-परीक्षा के दिनों में अभिभावकों की भूमिका बहुत अहम

-बच्चे का नहीं पूरे परिवार के लिए परीक्षा का माहौल बन जाता है।

-मोदी ने कहा कि इस वक्त परीक्षा का माहौल है, एक अजीब सा माहौल बना हुआ है

-मोदी ने कहा कल 30 जनवरी को सभी लोग 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर बापू को श्रद्धांजलि दें।

-पीएम ने शहीद और बहादुर जवानों के परिवारों को बधाई दी है।

-पीएम ने युवाओं से अपील की कि वो बहादुर जवानों के बारे में पढ़कर उनके बहादुरी के बारे में सब को बताएं।

-मोदी ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर में हिमस्खलन में शहीद हुए जवानों को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त 28वीं बार मन की बात कर रहे हैं मोदी ने शुरुआत में गणतंत्र दिवस की बात की।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here