चुनाव के बाद से ही मुख्यमंत्री के लिए जिन नामों की चर्चा हो रही थी, उनमें राजनाथ सिंह के अलावा केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा, केशव प्रसाद मौर्य, योगी आदित्यनाथ और सुरेश खन्ना का नाम लिया जा रहा था. लेकिन अब खुद मनोज सिन्हा ने कहा है कि वह रेस में नहीं हैं और उन्हें किसी रेस की जानकारी भी नहीं है.
मनोज सिन्हा अभी मोदी सरकार में संचार के साथ साथ रेल राज्य मंत्री भी हैं. मंत्री के तौर पर उनका काम अच्छा माना जाता है. मनोज सिन्हा तीन बार गाजीपुर से सांसद रहे हैं. उन्होंने आईआईटी बीएचयू से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और बीएचयू छात्र संघ के अध्यक्ष भी रहे हैं.