देहरादून। डिफेंस कालोनी डीएवी कालेज प्रशासन द्वारा मनमाने ढंग से फीस बढ़ाने का अभिभावकों ने विरोध प्रारंभ कर दिया है। इसी संदर्भ में अभिभावकों ने एकत्र होकर मुख्य नगर शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही की मांग की है। अभिभावकों का कहना है कि वर्तमान सत्र में डिफेंस कालोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में फीस तथा वार्षिक राशि में भारी बढ़ोतरी की गई है जिससे बच्चों को स्कूलों में पढ़ाना भारी पड़ रहा है। अभिावकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस वर्ष स्कूल द्वारा बढ़़ाई गई फीस वार्षिक विकास शुल्क तथा बढ़ा हुआ मासिक शुल्क कम किया जाए। अभिभावकों का कहना है कि वह स्कूलों की मनमानी नहीं चलने देंगे।