देहरादून – जहाँ लडकिया हर फिल्ड मे नाम रोशन कर बढा रही अपने माता पिता क्षेत्र – प्रदेश का मान, तो वहीं कल उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा परिणाम में भी बालिकाओं ने अपना परचम लहराया। डोईवाला के तेलीवाला गांव में रहने वाली छात्रा अमीषा परवीन ने हाई स्कूल परीक्षा में उत्तराखंड में 23वीं रैंक प्राप्त की छात्रा अमीषा परवीन हमेशा से ही होनहार छात्रा रही है।
छात्रा ने हाई स्कूल परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर अपने स्कूल के साथ-साथ अपने क्षेत्र व प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। इसी को लेकर जनप्रतिनिधियों ने छात्रा के घर जाकर छात्रा को मिठाई खिलाई व छात्रा की हौसला अफजाई की।
इस दौरान पूर्व ग्राम प्रधान अब्दुल रज्जाक ने कहा कि यह डोईवाला क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली छात्रा ने उत्तराखंड में 23 वा स्थान प्राप्त किया है और दिखा दिया कि आज के युग में छात्राएं भी छात्रों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है।
वहीं छात्रा अमीषा परवीन ने कहा कि मेरे माता पिता ने जो सपना देखा था उसे पूरा करने के लिए पुरजोर मेहनत करूंगी और इसी को लेकर आगे वकालत कर समाज के अच्छे कार्यों में अपना योगदान दूंगी।