देहरादून – अगर आप भी एटीएम में पैसे निकालने जा रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए। क्योंकि थाना कोतवाली नगर की धारा चौकी पुलिस ने एक ऐसे शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो बैंकों के आगे फर्जी गार्ड बन कर बैठ जाता था और बुजुर्ग व्यक्तियो से धोखे से उनका एटीएम बदलकर उनके खाते से पैसे निकाल लेता था।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लगभग ₹50000 रूपये के साथ अलग-अलग बैंकों के 40 एटीएम बरामद किए हैं। एसपी क्राईम सर्वेश पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को शिमला बाइपास से गिरफ्तार किया गया है।