मतदान केंद्रों पर मतदान जारी, मतदान करने के लिए लोग उत्साहित, प्रशासन ने सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम।

हरिद्वार – हरिद्वार में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हरिद्वार जनपद की 44 जिला पंचायत सीटों के साथ प्रधान, मेम्बर और बीडीसी के सैकड़ों प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करने के लिए के लोग आज सुबह 8 बजे से बैलेट पेपर से अपने मत का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुँचने लगे है।

आपको बता दे हरिद्वार विकास खण्ड बहादराबाद की 9 न्याय पंचायतों के 80 गांवों में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण हो इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हुए है। विकास खण्ड के, बहादराबाद, दादुपुर, सलेमपुर, गढ़मीरपुर, राजपुर, आनेकी, हेत्तमपुर, रोशनाबाद, रावली महदूद, पूरनपुर, इब्राहिमपुर, सराय, एक्कड़, सुल्तानपुर मजरी और अन्य कई गांवों के पोलिंग बूथों पर लम्बी लम्बी लाइनों में लोग लगकर मतदान करने को लेकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए।

चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विकास खण्ड मुख्यालय से 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं चार जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। मतदान दिवस को लेकर पर्याप्त पुलिस बल की भी तैनाती के साथ-साथ ही संवेदलशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। सोमवार को मतदान पूरा होने के बाद शाम को कॉलेज में मतपेटियां जमा हो जाएंगी।

मतगणना स्थल को पहले सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया गया है। रविवार की सुबह अलीपुर-बहादराबाद रोड पर जगह-जगह चेकिंग प्वाइंट भी बनाए गए हैं। कोई भी वाहन मतगणना स्थल पर नहीं जा सकेगा। बहादराबाद जिले के छह ब्लाकों में सबसे बड़ा ब्लॉक हैं। इसमें सर्वाधिक 80 गांव हैं और नो न्याय पंचायत हैं।

पोलिंग पार्टियों को सबसे पहले लालढांग, हजारा ग्रंट सहित दूरदराज के इलाकों में रवाना किया गया।चुनाव के मद्देनजर रखते हुए मतगणना स्थल पर पुलिस की पूरी व्यवस्था की गई है। रूट डायवर्ट भी किए गए हैं। पार्किंग की व्यवस्था मतगणना स्थल से 100 मीटर दूर की गई है।

चुनाव सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विकास खण्ड मुख्यालय से 41 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं चार जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए है। मतदान दिवस को लेकर पर्याप्त पुलिस बल की भी तैनाती के साथ-साथ ही संवेदलशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here