मजाक मजाक में बहुत कुछ कह गए सीएम धामी।

0
480

हल्द्वानी – हल्द्वानी में भाजपा की दो दिवसीय कार्यसमिति की बैठक आज संपन्न हो गई है। बैठक के दूसरे दिन जैसे ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भाषण शुरू हुआ वैसे ही सीएम ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं समेत अन्य नेताओं पर तंज कसना शुरू कर दिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपना संबोधन शायरी से शुरू किया, जिसके बाद उन्होंने एक-एक कर के भाजपा के तमाम नेताओं के नाम लिए। इस दौरान मुख्यमंत्री तंज कसते नजर आए मुख्यमंत्री ने कहा कि माथे की लकीरों को कोई मिटा नहीं सकता। यह बात उन्होंने इस मायने में कही थी वह सबसे छोटे हैं और वह मुख्यमंत्री बने हैं जबकि भाजपा में कई वरिष्ठ नेता है। हालांकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस वक्तव्य के बाद कई नेता सभागार में मंद मंद मुस्कुराते नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here