मंदिर में चोरी और बाइक चुराने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

चमोली/कर्णप्रयाग – बीते 25 जून को नारायणबगड़ विकासखंड के देवधूरा महामृत्युंजय मंदिर में चोरी और जाखोलीसिमार सिमली से बाइक चुराने वाले आरोपी को थराली पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है।

पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सैनी ने बताया कि मंदिर समिति देवधुरा महामुत्युजंय के द्वारा थाना थराली में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मंदिर के तमाम प्रकार के बर्तन, एंपलीफायर, कीमती आभूषण चुराने की तहरीर दी गई और एक स्थानीय व्यक्ति ने भी अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना थराली पुलिस को दी। जिसमें पुलिस ने एक टीम गठित कर सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से अभियुक्त बलदेव लाल पुत्र दीवानी लाल उम्र 50 निवासी चोपड़ा तहसील व जनपद रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार किया गया और 21/ 2022, 379 IPC धारा में मुकदमा पंजीकृत किया।

जिसके बाद अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बृजमोहन सिंह राणा, उपनिरीक्षक नवीन नेगी, जसपाल गुसाईं और कॉन्स्टेबल हरीश कुमार मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here