मंत्री रेखा आर्य ने अंकिता के परिजनों से की मुलाक़ात, कहा जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पौड़ी – महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या दिवंगत अंकिता भंडारी के पैत्रिक गांव डोभ श्रीकोट पहुंची। जहाँ उन्होंने अंकिता भंडारी के परिजनों से मुलाक़ात की।

कैबिनेट मंत्री ने शोक संतप्त पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी और परिजनों को ढांडस बंधाया।

उन्होंने कहा की दुख की इस घड़ी में पूरी सरकार और बाल विकास विभाग परिजनों के साथ खड़ा है। मंत्री रेखा आर्या ने कहा की जिस प्रकार की यह घटना घटित हुई है इसने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है, आगे से ऐसी घटना किसी बेटी के साथ ना होने पाए इसके लिए हम कठोर से कठोरतम कदम उठाएंगे।

उन्होंने कहा की इस पूरे मामले में सरकार ने अपनी तत्परता व गंभीरता दिखाते हुए दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया और साथ ही अवैध रिसोर्ट पर बुलडोजर चलाया। उन्होंने कहा की शायद इस प्रकार की कारवाही प्रदेश में पहले कभी नहीं हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here