देहरादून – काबीना मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा में एमडीडीए के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमे उन्होंने एमडीडीए के अंतर्गत चल रहे कार्यों के मौजूदा स्टैटस पर रिपोर्ट मांगी जिसमे मुख्य कार्य ऋषिकेश, मसूरी में मल्टीलेवल पार्किंग, डोईवाला में बस अड्डा इन सभी निर्माणधीन कार्यों को जल्द पूरा करने व समय समय पर प्रगति रिपोर्ट देने की बात अधिकारियों से कही गयी।
साथ ही उन्होंने एमडीडीए से नक्शे पास करने को लेकर सख्त निर्देश दिये की लोगों के भवनों के नक्शे जल्द से जल्द पास किये जाए। जिसमे आवासीय भवनों के नक्शे 15 दिन में व कमर्शियल भवनों के नक्शे 30 दिन में पास हो जाने चाहिए।
इसके साथ ही अवैध तरीके से बन रहे भवन, बिल्डिंग्स के मामले में जल्द से जल्द कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए व अवैध बिल्डिंग बनने के दौरान संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय किये जाने की बात भी कही।