मंत्री पुत्र की शादी का कार्ड बाँटना पड़ा भारी, शिक्षा विभाग के दो अफसर सस्पेंड!

शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडे के बेटे की शादी के चक्कर में शिक्षा विभाग के दो प्रशासनिक अधिकारी निपट गए है, मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक शादी के कार्ड बांटने के बजाय प्रधानाचार्यो को सरकारी चिठ्ठी जारी कर तलब करने पर बागेश्वर के सीईओ दफ्तर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी फकीरराम आर्य और कपकोट-बीईओ के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दरबान सिंह टाकुली को सस्पेंड कर दिया गया है। शिक्षा निर्देशक आरके कुंवर ने इसके आदेश कर दिए है।

इस आदेश की वजह से शिक्षा विभाग की काफी किरकिरी हो रही थी। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा मंत्री ने अपने बेटे की शादी में पुरे शिक्षा विभाग को आमंत्रित किया था। मंत्री के स्टॉफ कार्यालय ने सभी एड़ी और सीईओ को सैकड़ो की संख्या में कार्ड देकर बंटवाने के मौखिक निर्देश दिए थे। ये कार्ड सभी अफसरों को अपने-अपने स्तर से बंटवाने थे। कहा जा रहा है कि इन दोनों अफसरों ने सीईओ और बीईओ की ओर से सरकारी आदेश की चिठ्ठी बनाकर स्कूलों को भिजवा दी थी, और प्रधानाचार्यो को खुद आकर अपने कार्ड ले जाने को कहा था। आदेश में पत्रांक संख्या का भी उल्लेख है जिस आदेश की वजह से कार्ड बांटने की प्रक्रिया सार्वजनिक हो गई थी।
सीएम कार्यालय की नाराजगी रही असली वजह 
मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुख्य प्रशासनिक अधिकारियो के निलंबन के पीछे मुख्यमंत्री कार्यालय की नाराजगी भी सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक यह आदेश मुख्यमंत्री कार्यालय की जानकारी में आया तो तत्काल शिक्षा सचिव से इसकी जानकारी तलब की गई। कहा जा रहा है कि मुख्यमंत्री कार्यालय की नाराजगी को देखते हुए शिक्षा सचिव ने शिक्षा निर्देशक को कार्यवाही के लिए कहा। शिक्षा निर्देशक आरके कुंवर ने भी तत्काल ही दोनों अधिकारियो के निलंबन के आदेश जारी कर गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here