मंकी बैंड पर कार खाई में गिरी एक की मौत दो घायल

देहरादून। उत्तराखंड की सड़कें खून से लथपथ होती जा रही है, इसका कारण दुर्घटनाओं का बढ़ना है। मसूरी में हुई एक और दुर्घटना ने मृतकों की सूची में और बढ़ोतरी कर दी है। यह दुर्घटना मंकी बैंक धनौल्टी बाईपास पर हुई जहां एक स्विफ्ट डिजायर कार खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में एक सवार की मृत्यु हो गई दो घायल हो गये। यह डिजायर कार 200 मीटर गहरी खाई में गिरी। बचाव टीम द्वारा रस्सों की सहायता से खाई में उतर कर राहत एवं बचाव कार्य किया गया। लगभग पांच घंटे तक चले इस बचाव अभियान में तीनों कार सवारों को निकाल कर नजदीकी अस्पताल पहुंचा गया जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया है, दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून के लिए रेफर कर दिया।
मृतक व्यक्ति के पास से पहचान संबंधी कोई दस्तावेज प्राप्त नहीं हो पाया है। घायल व्यक्तियों के संबंध में उनके परिजनों को सूचना दी गई है। मृतक का पंचनामा भर शिनाख्त हेतु मॉर्चरी में रखवाया गया है। घायलों में 24 वर्षीय जितेंद्र शाह पुत्र मक्खन लाल शाह निवासी ग्राम भडकोट सटयाली धार उत्तरकाशी तथा 40 वर्षीय बंका सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी गुलाहर पटियाला, पंजाब के नाम शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here