
चमोली – बड़ागांव में तीन दिवसीय सीतुण सीता माता महायज्ञ के दूसरे दिन सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शामिल हुए।
उन्होंने क्षेत्र की जनता की इस इस आयोजन के लिये बधाई दी। महायज्ञ में शामिल हुये मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है तथा इसके लिए विजिलेंस ने 1064 सेवा शुरू की है विजिलेंस के ढांचे को मजबूत किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे 10 से 5 बजे तक जनता की समस्याओं को सुने और समस्याओं का निराकरण करे। सीएम ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना में अब तक 42 लाख 90 हजार लोग लाभान्वित हुए है।