नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली में एक ट्रक के पलट जाने और इसकी जद में दो कारों के आ जाने के कारण दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक नाबालिग सहित पांच अन्य घायल हो गए.
पुलिस के अनुसार, घटना सुबह सात बजे की है, जब पंजाबी बाग की ओर जा रहा ट्रक पलट गया और इसकी जद में दो कारें होंडा अमेज और मारुति ऑल्टो आ गई.
पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने बताया, ‘होंडा अमेज कार में बैठे दो लोगों में से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’
कुमार ने बताया कि दुर्घटना में जान गंवाने वाली एक अन्य महिला पैदल यात्रा थी, जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. फिलहाल, महिला की पहचान नहीं हो पाई है.
पुलिस ने बताया, ‘ऑल्टो कार में सवार चार वर्षीय लड़के सहित चार व्यक्तियों को मामूली चोटें आई हैं, उन्हें ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’ ऑल्टो सवार हरियाणा में चरखी दादरी के रहने वाले थे और बच्चे के मेडिकल चेक-अप के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) जा रहे थे.
पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने कहा, ‘होंडा अमेज कार में सवार दो लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल है. उसे इलाज के लिए सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’