उधम सिंह नगर/सितारगंज – गर्मी के बढ़ते प्रकोप ने आम जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर डाला है। हर रोज़ बढ़ती गर्मी ने आम जन की मुश्किलें बढ़ा दी है। एक तफर गर्मी में इज़ाफ़ा तो दूसरी ओर तेज़ धुप ने भी त्राहि-त्राहि मचा रखी है। लोग गर्मी और तेज़ चिलचिलाती धूप के चलते घरों से निकलने से कतरा रहे हैं।
जहाँ एक तरफ गर्मी से लोग बेहाल हैं वहीँ विधुत कटौती में भी इज़ाफ़ा कर दिया गया है रोज़ घण्टों बिजली के गुल रहने से क्षेत्र के लोगों में विधुत विभाग के लिए गुस्सा देखने को मिल रहा है वहीँ बढ़ती गर्मी के कारण वाटर लेवल कम हो रहा है जिससे शहर और घरों में लगे नल, टंकियां सूखने लगी हैं।
लगातार तापमान में बढ़ोत्तरी के चलते शहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की संख्या मे भी रोज़ इज़ाफ़ा हो रहा है तापमान 45-50 डिग्री तक पहुँचने से लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डायरिया और डी-हाइड्रेशन के मारीज़ आ रहे हैं।
बढ़ती गर्मी ने व्यापार पर भी ख़ासा असर डाला है सुबह से शाम तक गर्मी के प्रकोप के बीच बाज़ारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग तेज़ धुप और गर्मी के कारण बहुत कम ही घरों से निकल पा रहे है। व्यापरियों की माने तो इस गर्मी मे व्यापार ठंडा हो गया है।