भीषण कार दुर्घटना में रामनगर के 5 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम।

नैनीताल/रामनगर – उत्तर प्रदेश के बरेली क्षेत्र में एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमें कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, पांचों मृतक रामनगर के रहने वाले हैं। घटना के बाद रामनगर में जहां एक और शोक की लहर दौड़ गई तो वही मृतकों के परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है।

आपको बता दें कि सोमवार की देर रात रामनगर निवासी हाफिज ताहिर, मुजम्मिल सिद्दीकी, इमरान खान, सगीर और फरीद रामनगर से कार से बरेली के समीप स्थित बिलग्राम मजार पर दर्शन करने के लिए जा रहे थे। उक्त लोगों के साथ एक अन्य कार में रामनगर के ही कुछ और लोग भी रवाना हुए थे। बताया जाता है कि बरेली से शाहजहांपुर रोड पर देर रात एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर समीप में खड़े एक बड़े वाहन से टकरा गई, जिसमें कार में सवार उक्त पांचों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

इसी बीच दूसरी कार में सवार लोग जब मौके पर पहुंचे तो वह लोग इस घटना को देखकर चौक गए और उन्होंने घटना की जानकारी तत्काल परिजनों को दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों मृतकों के शवों को बरेली के जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई कराई जा रही है तथा घटना की सूचना मिलने पर रामनगर से भी भारी संख्या में लोग बरेली पहुंच गए हैं। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वही पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here