नैनीताल – कालाढूंगी तहसील अंतर्गत दर्जनों ग्राम सभाओं में काश्तकारों को तेज आंधी के कारण भारी नुकसान हुआ। आम लीची के दर्जनों बागों को भारी नुकसान हुआ। कालाढूंगी तहसील के अंतर्गत कोटाबाग, चकलुआ, बजूनियाहल्दु, पतलिया, मूसाबंगर सहित कई ग्राम सभाओं में गुरुवार रात आए भीषण तूफान से आम, लीची व कटहल के कई पेड़ जड़ से उखड़ गए।
वहीं आम लीची के छोटे-छोटे फलों की तूफान के चलते जमीन पर चादर सी बिछ गई। वही काश्तकारों का कहना है कि शासन-प्रशासन को जल्द निरीक्षण कर काश्तकारों को उनके नुकसान का उचित मुआवजा देना चाहिए। वही गुरुवार को आए भीषण तूफान से वन संपदा को भारी नुकसान और यातायात भी जगह-जगह पेड़ गिरने से प्रभावित हुआ है। वही पेड़ों के गिरने से पूरे क्षेत्र में बिजली भी गुल है।