देहरादून। उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड में दस्तक देने वाली भीम आर्मी अब यहां सक्रिय हो गई है। सहारनपुर में जेल में बंद रावण को छुडृाने के लिए भीम आर्मी के लोग प्रदर्शन पर अमादा है। सोमवार को भारी वर्षा के बावजूद भीम आर्मी के लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर तथाकथित मनुवादी ताकतों द्वारा संविदान की प्रतियां फाड़कर उन्हें जलाने का विरोध किया। इसी अवसर पर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया गया।
अपने ज्ञापन में भीम आर्मी के सदस्यों ने कहा कि विगत 9 अगस्त को कुछ मनुवादी लोगों ने संसद मार्ग नई दिल्ली में भारतीय संविधान की प्रतिया जलाई थी व भारतीय संविधान के निर्माता डा. भीम राव अम्बेडकर के विरूद्व जाति सूचक शब्द कहे थे। जिसकी भीम आर्मी भारत एकता मिशन कड़े शब्दो में निदां करता है। और ऐसे असामाजिक तत्वों की गिरफ्रतारी की मांग करता है अन्यथा उत्तराखण्ड में भीम आर्मी संविधान के दायरे में रहकर सभी जगह विरोध प्रदर्शन करेगी। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में भीम आर्मी देहरादून के जिलाध्यक्ष रविकांत, अर्जुन कपूर, पूरण सिंह, रोहित रावण, सुशील गौतम सहित कई लोग शामिल रहे।