चम्पावत – चंपावत जनपद में बीते कई दिनों से लगातार कहर बरपा रही भारी बारिश ने इस बार जनपद के तराई क्षेत्र के किसानों की धान की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचाया है।
भारी बारिश से किसानों को हुआ है भारी नुकसान। जनपद के तराई क्षेत्र टनकपुर एवं बनबसा के कई ग्रामीण इलाकों में भारी बारिश के चलते धान की खड़ी फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। बर्बाद हुई फसलों की भरपाई मुआवजे के लिए अब गरीब किसान प्रशासन की और उम्मीद की निगाहों से देख रहे है।
किसानों की फसलों की बर्बादी को लेकर टनकपुर क्षेत्र के एसडीएम हिमांशु कफल्टीया नें मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कृषि विभाग एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा किसानों को हुए नुकसान का सर्वे शुरू कर दिया गया है। टीम द्वारा संयुक्त निरिक्षण करते हुए आपदा मानको के तहत प्रभावित किसानों को मुआवजा शीघ्र ही दे दिया जाएगा।



