
गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर चीरबासा के पास पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं।इसके चलते जंगलचट्टी में दोनों तरफ फंसे करीब 500 यात्रियों को पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने सुरक्षित गौरीकुंड पहुंचाया। इसके अलावा केदारनाथ में 400, लिनचोली में 250 और भीमबली में 35 यात्रियों को रोका गया है।
उधर, बदरीनाथ हाईवे पर बारिश से लामबगड़ भूस्खलन क्षेत्र में पत्थर और मलबा छिटकने का सिलसिला दिनभर चलता रहा। बृहस्पतिवार रात करीब दो बजे हुई भारी बारिश के दौरान लामबगड़ में बदरीनाथ हाईवे अवरुद्घ हो गया था। शुक्रवार को इस पर मात्र पंद्रह मिनट ही आवाजाही हो पाई।