चमोली/कर्णप्रयाग – मंगलवार हुई रात्रि बारिश के चलते जगह जगह भूस्खलन हो गया।
कर्णप्रयाग-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे उमटा धार के पास पहाड़ी से मलबा आने से 2 पोकलैंड मशीन इसकी चपेट में आ गई वह एक ढाबे को भी नुकसान हुआ है।
वही हाईवे के बन्द होने से लोगों दोनों छोर ओर वाहनों की लंबी लाइने लग गई है।
बारिश के चलते कर्णप्रयाग सुभाष नगर पैदल मार्ग भी बन्द हुआ है, कर्णप्रयाग- नौटी मोटर मार्ग भी मलबा आने से बन्द पड़ा हुआ है।
कर्णप्रयाग- बद्रीनाथ नेशनल हाइवे लंगासू चौकी के पास बन्द पड़ा हुआ है।
जबकि रात को हुई बारिश से आईटीआई गेट के समीप कुछ घरो में पानी घुस गया।