नई दिल्ली :दिल्ली में लगातार हो रही बारिश ने अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी को भी परेशान किया। दिल्ली आईआईटी में एक कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए हंसते हुए कहा किइस विषम परिस्थितियों में भी यहां तक आने के लिए वे, छात्रों को सैल्यूट करते हैं. उन्होंने आईआईटी के छात्रों से पूछ लिया कि क्या वे नाव से कार्यक्रम में आए हैं ? उन्होंने पूछा कि क्या भारी बारिश में भी आप(छात्र) मौजूद हैं, इसके लिए तो आपको अवार्ड मिलना चाहिए. उन्होंने बारिश के बावजूद छात्रों के आईआईटी में पहुंचने पर उनका शुक्रिया अदा किया.
‘भारत है बड़ी ताकत‘
आतंकवाद को लेकर केरी ने कहा कि आतंकवाद और कट्टरपंथी ताकतों से कोई एक देश अकेले नहीं निपट सकता. इसके लिए वैश्विक सहयोग जरूरी है. इसके लिए दुनिया के देशों को एक साथ मिल कर प्रयास करना होगा. उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर एक अहम भूमिका निभा रहा है और आज भारत एक बड़ी ताकत बन चुका है.
ओबामा–मोदी के दोस्ती की भी चर्चा की
जॉन कैरी ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मित्रता के बारे में भी टिप्पणी की. जीएसटी बिल के पास होने को भी उन्होंने एक बेहतर अवसर बताया. अपने भाषण के बाद जॉन कैरी ने छात्रों के सवालों का जवाब भी दिया.