नैनीताल। भारत रत्न पंडित गोविन्द बल्लभ पंत की 131वीं जयन्ती (जन्मदिवस) सरोवर नगरी में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। पंत पार्क में आयोजित कार्यक्रम में विधायक संजीव आर्या, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्याम नारायण, जिलाधिकारी विनोद कुमार सुमन ने पंडित पंत के चित्र में मालाल्पर्ण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्रों-छात्राओं द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
अपने सम्बोधन ने श्री आर्या ने कहा कि स्वतंत्रता आन्दोलन से लेकर 1950 में उत्तर प्रदेश जमींनदारी उन्मूलन कानून तथा देश को खाद्यान्न में आत्म निर्भर बनाने तथा समाज को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु पं. गोविन्द बल्लभ ने जो कार्य किए उससे प्रेरणा लेकर हमें राष्ट्र व समाज की सेवा के लिए हमें आगे होना यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि होगी। उन्होंने कहा कि गोविंद बाल्लभ पंत एक कुशल प्रशासक के साथ ही उच्च कोटि के अधिवक्ता भी थे। खूंट अल्मोड़ा में जन्में पं पंत ने शुरूआती दौर की वकालत काशीपुर में की थी और वह उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ ही केन्द्र में केन्द्रीय मंत्री भी रहे।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के दस मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होने वाले छात्र मनीषा रौतेला, ममता कन्वाल, नेहा, तुलसी, जमुना बिष्ट, पंकज सनवाल, करण कुमार, विकास मेहरा, कमल कौटलिया, बीना पंत, नीतेश मेहरा मौजूद थे।