नैनीताल/लालकुआं – केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। जिसमें कई रेलवे स्टेशनो पर आगजनी की घटनाओं को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद दिखाई दी। जिसको देखते हुए आज कई संगठनों ने भारत बन्द का आहवान किया था।
जिसको लेकर आज कुमाऊँ के सबसे बड़े रेलवे स्टेशन लालकुआँ में रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा संयुक्त रूप रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाते हुए यात्रियों को किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों और रेलवे सम्पत्ति की सुरक्षा किये जाने को ध्वनि यंत्रों के माध्यम से जागरूक किया गया।
इस दौरान रेलवे स्टेशन पर जगह जगह अतिरिक्त पुलिस बल तैनात दिखाई दिया वही भारत बन्दी का मिलाजुला असर लालकुआँ में भी देखने को मिला।