भारत और वियतनाम ने 12 समझौतों पर किए हस्ताक्षर,जनिए…..

0
926

images

हनोई: भारत और वियतनाम ने अपने सामरिक संबंधों को और मजबूत बनाने का संकेत देते हुए रक्षा, आईटी, अंतरिक्ष, दोहरे कराधान से बचाव और मालवाहक पोतों संबंधी वाणिज्यिक नौवहन सूचना साझा करने समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 12 समझौतों पर आज हस्ताक्षर किए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वियतनाम में उनके समकक्ष न्गुयेन शुयान फुक की मौजूदगी में दोनों पक्षों के अधिकारियों ने यहां समझौतों पर हस्ताक्षर किए.

पिछले 15 सालों में इस कम्युनिस्ट देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत वियतनाम के राष्ट्रपति त्रान दाई क्वांत ने किया. भूरी जैकेट के साथ सफेद चूड़ीदार कुर्ता पहने मोदी को इसके तत्काल बाद भवन के पास स्थित उस पारंपरिक मकान में ले जाया गया जहां वियतनाम के प्रिय नेता हो ची मिन्ह 1958 से 1969 के दौरान रुके थे. उन्हें वियतनाम के राष्ट्रपति ने भवन दिखाया.

मोदी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, “राष्ट्रीय दिवस पर वियतनाम के लोगों को बधाई. वियतनाम हमारा मित्र देश है, जिसके साथ हमारे अच्छे संबंध हैं.” शुक्रवार शाम हनोई पहुंचने की बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार वियतनाम के साथ द्विपक्षीय संबंधों को काफी महत्व देती है. बीते 15 वर्षो में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला वियतनाम दौरा है. इससे पहले साल 2001 में प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने वियतनाम की यात्रा की थी.

मोदी ने कहा, “भारत-वियतनाम की साझेदारी से एशिया और बाकी दुनिया को फायदा होगा.” उन्होंने कहा, “दौरे के दौरान, मैं प्रधानमंत्री गुयेन शुआन फुक के साथ व्यापक चर्चा करूंगा. हम अपने द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की समीक्षा करेंगे.”

इसके अलावा वियतनामीज अकेडमी ऑफ सोशल साइंसेस और विश्व मामलों की भारतीय परिषद के बीच एक समझौता पत्र, मानकों की आपसी मान्यता के लिए बीआईएस और एसटीएएमईक्यू के बीच समझौता पत्र, उन्नत आईटी प्रशिक्षण के लिए स्थायी आईटी बुनियादी सुविधाओं की स्थापना संबंधी समझौते और वर्ष 2017 को ‘मित्रता वर्ष’ के तौर पर मनाने के लिए भारत एवं वियतनाम के बीच प्रोटोकॉल पर भी हस्ताक्षर किए गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here