
क्रिकेटर्स के फैन उनकी गर्लफ्रेंड से लेकर उनके शौक तक को बड़ी बारीकी से नजर रखते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, उनकी लाइफ पार्टनर्स के बारे में..
बात की जाए सचिन की पत्नी अंजलि की तो, अंजलि अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं और अंजलि की खूबसूरती के चलते ही सचिन को उनसे पहली नजर में ही प्यार हो गया था।

भारतीय ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी की पत्नी मयंती लैंगर एक विख्यात टीवी चैनल में खेल पत्रकार के रुप में कार्यरत हैं। स्टुअर्ट बिन्नी और मयंती लैंगर की शादी 2013 में हुई।

भारत के सबसे सफल कप्तान के साथ विवाह बंधन में बंधकर खबरों की सुर्खियां बनी साक्षी सिंह रावत महेंद्रसिंह धोनी के बचपन की दोस्त थीं और दोनों के परिवार एकदूसरे को जानते थे। साक्षी होटल मैनेजमेंट में औरंगाबाद के एक कॉलेज से ग्रेज्यूएट हैं। 4 जुलाई, 2010 को धोनी ने साक्षी के साथ शादी की

पूर्व मॉडल हसीन जहां की भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी के साथ मुरादाबाद में 6 जून 2014 को एक निजी समारोह में शादी हुई। हसीन और शमी की मुलाकात इंडियन प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान हुई थी।

राधिका केलकर एजुकेशन ट्रस्ट के विनायक गणेश वैज कॉलेज से स्नातक हैं। राधिका और अजिंक्य रहाने एक दूसरे को काफी लंबे समय से जानते हैं । 26 सितंबर 2014 को अजिंक्य और राधिका की मुंबई में शादी हुई।




