भारतीय किसान यूनियन किसान सेना का एक दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का हुआ आयोजन।

हरिद्वार/रुड़की – रुड़की मे आज भारतीय किसान यूनियन किसान सेना के एक दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन एवं चिंतन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ साथ संगठन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस दौरान किसान संगठन का बड़ा काफिले ने हरिद्वार के लिए कूच किया। एक दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अवनीत पंवार भी पहुंचे। वहीं उन्होंने कहा कि हमारे एक दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन एवं चिंतन शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें हम किसानों के सामने आ रही समस्याओं पर चिंतन करेंगे और सरकार से मांग करेंगे कि किसानों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण कराया जाए।

उन्होंने कहा कि आज किसान विपदा की मार झेल रहा है और वह मांग करते हैं कि एमएसपी पर गारंटीड कानून बनाया जाए बिजली कटौती की वजह से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है भारी भारी बिल किसानों के ऊपर थोपे जा रहे हैं उन सब से किसानों को निजात मिले। यदि किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो वह धरना प्रदर्शन करेंगे और किसानों की लड़ाई प्राथमिकता के आधार पर लड़ेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here