भानियावाला मे बंदरों का आतंक, रोज कर रहे लोगों पर हमला आंखें बंद कर बैठा वन विभाग।

देहरादून – डोईवाला लच्छीवाला वन क्षेत्र के अंतर्गत भानिया वाला यादव मोहल्ले मे पिछले कई दिनों से बंदरों का भारी आतंक है।

अब तक बंदर कई महिलाओं और बच्चों पर हमला कर घायल कर चुके है। बंदरों का आतंक इस तरह से बढ़ रहा है कि लोग अपने घरों से निकलने तक को मजबूर हैं ग्रामीणों का कहना है कि ना हम अपने घर के बाहर कुछ काम कर सकते हैं ना ही छत पर कपड़े व अनाज़ सुखा सकते हैं।

ग्रामीणों द्वारा कई बार वन विभाग को भी इस समस्या से अवगत कराया गया है वन विभाग द्वारा कुछ समय पूर्व बंदरों के लिए पिंजरा भी लगाया गया था पर बंदर इतने शातिर निकले कि पिंजरे में नहीं आए।

ग्रामीण लगातार वन विभाग से समस्या से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here