
देहरादून- पंचायत चुनाव में पार्टी प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव प्रचार करने के आरोपों से घिरे रायपुर के बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ पार्टी के सख्त रुख के बाद बैकफ़ुट पर आ गए हैं। बीजेपी ने एक ऑडियो वायरल होने के बाद और पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के बाद उमेश शर्मा काऊ को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। काऊ ने नोटिस की अवधि 3 दिन के अंदर अपना जवाब पार्टी को सौंप दिया है। इसके साथ ही काऊ ने पार्टी को एक शिकायती पत्र भी सौंपा है।
बता दें कि देहरादून ज़िले की ‘अस्थल’ ज़िला पंचायत सदस्य सीट पर बीजेपी प्रत्याशी बीर सिंह चौहान ने आरोप लगाया था कि रायपुर और मसूरी विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाली इस सीट पर उन्हें पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा है। चौहान ने स्पष्ट शब्दों में रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ पर विरोधी प्रत्याशी का समर्थन करने का आरोप लगाया था। चौहान ने बाकायदा काऊ की शिकायत बीजेपी संगठन को भी की थी। संगठन के अलावा चौहान ने मुख्यमंत्री को भी शिकायत की थी। उन्होंने पार्टी संगठन को एक ऑडियो क्लिप भी सौंपी थी जिसमें कथित रूप से काऊ अपने समर्थकों से किसी और प्रत्याशी को जिताने के लिए वोट देने की मांग कर रहे थे।