भाजपा राज्यसभा प्रत्याशी ने भरा नामांकन, मुख्यमंत्री शामिल।

0
180

देहरादून – उत्तराखंड से राज्यसभा के लिए बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर कल्पना सैनी ने विधानसभा में अपना नामांकन पत्र विधानसभा सचिव को सौंपा। नामांकन पत्र में प्रस्तावक के रूप में प्रेमचंद अग्रवाल और मदन कौशिक ने हस्ताक्षर किए जिसके बाद कल्पना सैनी ने नामांकन पत्र जमा करने के बाद नॉमिनेशन शपथ ली।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, संगठन महामंत्री अजेय कुमार, सुबोध ऊनियाल मौजूद रहे। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा से ही महिलाओं को आगे बढ़ाने की बात करती जिसके परिणाम स्वरूप बीजेपी ने डॉ कल्पना सैनी को आज राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया। नामांकन से पूर्व डॉ कल्पना सैनी ने मुख्यमंत्री से उनके विधानसभा स्थित कार्यालय में भेंट की।

विधानसभा सचिव ने बताया कि इस बार राज्यसभा के लिए सिर्फ एक ही नामांकन हुआ है जो बीजेपी की प्रत्यासी ने किया साथ ही उन्होंने बताया कि कल तक नामांकन पत्र की स्क्रूटनी के कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। जबकि 3 जून को नामांकन वापस लिया जाएगा। स्क्रुटनी में यदि नामांकन सही पाया गया तो कल्पना सैनी का राज्यसभा पहुंचना लगभग तय है। हालांकि आधिकारिक घोषणा 10 जून को मतदान के दिन होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here