नैनीताल/हल्द्वानी – हल्द्वानी में भाजपा महिला मोर्चा ने कोतवाली पहुंचकर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया।
इस दौरान महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब लोग त्यौहार मना रहे होते हैं तब पुलिसकर्मी और सेना के जवान हमारी रक्षा के लिए ड्यूटी पर डटे रहते हैं।
इसलिए हम महिलाएं हमारी सुरक्षा कर रहे पुलिसकर्मी भाइयों को राखी बांधने के लिए आये हैं और भाई-बहन के इस पवित्र त्यौहार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मना रहे है, साथ ही पुलिसकर्मियों ने भी महिलाओं को रक्षा का वचन दिया।