भाजपा नेता हरक सिंह रावत के खिलाफ दिल्ली में रेप का मामला दर्ज हुआ है.
32 साल की एक महिला ने हरक सिंह रावत पर रेप करने का आरोप लगाया है.
शुक्रवार रात महिला की शिकायत के आधार पर दिल्ली के सफदरजंग पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.
उल्लेखनीय है कि दो साल पहले भी हरक सिंह के खिलाफ ऐसी शिकायत दर्ज कराई गई थी.
फरवरी 2014 में उन पर एक 30 वर्षीय महिला ने शोषण का आरोप लगाया था.
मामला दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.