भाजपा नेता सुंदर बोहरा छापे से हुए आक्रोशित, किया धरना प्रदर्शन…

चंपावत- राज्य में मतदान से पहले चंपावत के भाजपा नेता सुंदर बोहरा के घर में रात में छापा पड़ गया…जिसके बाद छापे के दौरान वहां कोई भी संदिग्ध सामग्री नहीं मिली लेकिन छापे से वो ज़रूर आक्रोशित हो गए…ज्सिके बाद उन्होंने जूप वार्ड में अपने घर के बाहर धरना प्रदर्शन किया…इस दौरान उनके साथ उनके समर्थक भी धरने पर बैठ गए…आपको बता दें कि उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जो टीम छापा मारने उनके घर आई, उसने उनके घर में रखा सारा सामान बिखेर गए… इससे उनकी पत्नी और बच्चे सदमे में आ गए…साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उनके घर में रंजिशन छापा मारा गया… सुंदर दियूरी के क्षेत्र पंचायत सदस्य भी हैं… पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से भाजपा नेताओं में खासा रोष है… इस मामले में सोमवार को उनको मनाने के लिए कोतवाल शांति कुमार गंगवार जब धरना स्थल पर पहुंचे,तो एसपी देवेंद्र पींचा ने उन्हें कोतवाली में बुलाकर समझाया…जिसके बाद लिखित में शिकायत देने के लिए कहने पर सुंदर मान गए…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here