देहरादून – चारधाम यात्रा में अब तक 32 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। तीर्थयात्रियों की मौत पर भाजपा के प्रवक्ता शादाब शम्स के बयान में कहा कि तीर्थयात्रियों की मौत धार्मिक आस्था के कारण से हो रही है। जिन तीर्थयात्रियों की मौत यात्रा के दौरान हुई है वे लोग बद्रीनाथ- केदारनाथ धाम में आस्था को प्रकट करते हुए मोक्ष प्राप्ति के लिए चारधाम यात्रा पर आते है। ऐसे में कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा के ऐसा लगता है जैसे भाजपा के नेता अपनी सोचने समझने की शक्ति खो चुके है और कटाक्ष करते हुए कहा कि मेरी सलाह है एक बार आप भी हज यात्रा पर हो आइए और मोक्ष प्राप्त कीजिए।