देहरादून – उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा में अब तक 32 तीर्थयात्रियों को मौत हो चुकी है। चारधाम यात्रा में चल रही अव्यवस्थाओं को लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग पहले से ही अपनी सफाई देने में लगा है, ऐसे में भाजपा के प्रवक्ता शादाब शम्स ने भाजपा की ओर से बयान देते हुए कहा कि तीर्थयात्रियों की मौत धार्मिक आस्था के कारण से हो रही है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा के जिन तीर्थयात्रियों की मौत यात्रा के दौरान हुई है वे लोग बद्रीनाथ- केदारनाथ धाम में आस्था को प्रकट करते हुए मोक्ष प्राप्ति के लिए चारधाम यात्रा पर आते है। तीर्थयात्री अपनी बीमारी को छिपाते है ताकि उन्हें भगवान् के दर्शन हो जाये इस वजह से उनकी मृत्यु हो रही है।
शादाब शम्स ने कहा कि धार्मिक मान्यता के अनुसार जो भी श्रद्धालु चारधाम यात्रा के लिए आ रहे है और यदि उनकी मृत्यु हो जाती है तो उन श्रधालुओं को मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। यही कारण है के तीर्थयात्री अपनी बीमारी को छुपा रहे है और भगवन के दर्शन के लिए धामों में पहुँच रहे है, लेकिन गंभीर बीमारी के कारण उनकी मृत्यु हो जा रही है। सरकार के द्वारा चरों धमो में श्रधालुओं के लिए बेहतर सुविधाएँ की गयी है और यात्रा को सफल बनाने के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है।