देहरादून/डोईवाला – डोईवाला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आठ वर्ष के कार्यकाल पूरे होने पर गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पीएम के आठ वर्ष के कार्यकाल पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जहां एक और केंद्र की मोदी सरकार ने अपनी इंडिपेंडेंट फॉरेन पॉलिसी से अंतर्राष्ट्रीय विपरीत ध्रुवों को साधा है, वहीं दूसरी ओर देश में अंतिम सीढ़ी पर खड़े नागरिक और केंद्र सरकार की दूरी को पाट दिया है।
केंद्र सरकार के जनहित के कार्यक्रम जैसे उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि, मुद्रा लोन, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर, नागरिकों के लिए विभिन्न पेंशन योजनाएं, प्रधानमंत्री आवास योजना और भी अनेक योजनाओं का लाभ देश के सामान्य नागरिकों तक पहुंचा है।
मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा प्रेरित स्वच्छता अभियान, योग से निरोग कार्यक्रम,कोरोना संक्रमण काल में लगभग पूरी आबादी का टीकाकरण, देश में युद्ध स्तर पर ऑक्सीजन प्लांटस का निर्माण आयुष्मान कार्ड द्वारा देश के नागरिकों को 5 लाख तक की निशुल्क चिकित्सा जैसे सफल अभियानों की चर्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई है। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद डॉ रमेश पोखिरियाल निशंक ने कहा कि देश की सुरक्षा की बात हो अथवा राम मंदिर निर्माण, तीन तलाक से मुस्लिम बहनों को न्याय हो या कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति , डिजिटल ट्रांजैक्शन द्वारा भ्रष्टाचार पर रोक, केंद्र ने 8 वर्ष के सेवाकाल में बड़े नीतिगत निर्णय लिए हैं।