भाजपा के बागी नेताओं पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जमकर बरसे पूर्व विधायक चीमा।

उधम सिंह नगर/काशीपुर – रामनगर रोड स्थित पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपने कार्पेट ऑफिस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया।

जिसमें चीमा ने बताया कि बीते विधानसभा चुनाव में भाजपा के जो बागी कार्यकर्ता व पदाधिकारी थे आज उनको प्रदेश के वरिष्ठ नेता मंच पर स्थान दे रहे हैं जो सरासर पार्टी हिट में नहीं है।

उन्होंने कहा कि काशीपुर की जनता ने ही उनको सिरे से नकार दिया था और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी उनका जम कर विरोध किया था, लेकिन आज उनको मंच पर स्थान देकर उनका सम्मान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि होना तो यह चाहिए था की उनको पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्काषित किया जाता तब समझ में आता कि पार्टी ऐसे गद्दारों को सजा देने ना सक्षम है।

इसी के साथ ही चीमा ने कहा कि काशीपुर के खड़कपुर देवपुरा और ढकिया गुलाबों में लगने वाले हाट बाजार मैं जो ठेकेदारों से उगाई कराई जा रही है उसको निगम स्वयं करें, इसी के साथ उन्होंने कहा कि नगर निगम पांच अन्य जगह पर हॉट बाजार लगाने पर विचार कर रही है।

उन्होंने कहा कि निगम को चाहिए कि वह इन बाजारों को ठेका मुक्त कर स्वयं अपने हाथ में लेकर इसकी उगाई कराए तभी जाकर गुंडागर्दी रुक सकेगी, अन्यथा हाट बाजार में गुंडागर्दी का जमकर गुंडाराज रहेगा, जिसका खामियाजा भोली-भाली जनता को भुगतना पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here