देहरादून। भाजपा के सभी वायदे झूठे हैं। भाजपा की सरकार जुमले वालों की सरकार है। इस सरकार का किसान, मजदूर, व्यापारी किसी से कोई लेना-देना नहीं। सरकार केवल उन लोगों की सहयोगी है जो झूठे वायदों से लोगों को अपने साथ जोड़ते हैं। यह मानना है समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सैफ जाफरी का। श्री जाफरी प्रेस क्लब पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा चुनाव पूर्व जो वायदा किए थे वह सब झूठे थे। भाजपा ने प्रतिवर्ष दो करोड़ रोजगार देने का वायदा किया था। लेकिन अब उसके नेता पकौड़ा बेचने की बात कहकर बेरोजगारो का मजाक उड़ा रहे हैं।
श्री जाफारी का कहना है कि देश में हर माह लाखों बेरोजगार पैदा हो रहे है लेकिन सरकार को इसकी फिक्र थी न है। जब यही बेरोजगार सड़कों पर रोजगार की मांग करते हैं तो उन पर पुलिस की लाठियां बरसती है और मुकदमे लादे जाते हैं। सपा प्रवक्ता कहना है कि भाजपा सरकार का पूरा ध्यान उद्योगपतियों पर है और उन्हें ही सरकार लाभान्वित कर रही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।