देहरादून- भाजपा प्रदेश कार्यालय में आज भाजपा कोर कमेटी की बैठक शाम 6.00 बजे से शुरू होने वाली है। नगर निकाय चुनाव के बाद कोर कमेटी की बैठक कई मायनों में बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देखे जा रहे नगर निकाय चुनाव में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी को नगर निकाय चुनाव से उम्मीदें बहुत अधिक थी, उसमें कहीं ना कहीं कांग्रेस का ग्राफ बढ़ने से चिंता की लकीरें खिंच गई है। सात नगर निगम में से दो पर कांग्रेस के कब्जे के बाद भारतीय जनता पार्टी के अंदर मंथन तेज हो गया है, हालांकि नगर निगम में जीत का आंकड़ा भारतीय जनता पार्टी के पास अधिक है, लेकिन पार्षदों और सभासदों की संख्या कांग्रेस के पास अधिक है। माना यह जा रहा है, कि कोर कमेटी की बैठक में मंत्रिमंडल के विस्तार और दायित्व के साथ साथ हार की समीक्षा की जाएगी। कमेटी की बैठक में सरकार के साथ साथ पार्टी के नीतिगत कामकाज को लेकर भी चर्चा होगी।