
भाजपा कार्यालय में लौटी फरियादियों की रौनक कृषि मंत्री ने फरियादी अंजू की तीन हजार नकद देकर की मदद!फरियादियों का सूखा झेल रहे मंत्रियों के दरबार में आज फरियादियों का सैकड़ा लगा, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने आज भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर जनता दरबार लगाया जहां पर 118 फरियादियों ने अपनी समस्याओं को मंत्री के सामने रखा अलग-अलग समस्याओं के बीच मंत्री के सामने ज्यादातर मामले मुख्यमंत्री राहत कोष से जुड़े हुए थे.
आर्थिक सहायता के एक मामले में खुद कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने अंजू नामक महिला जो कि ऋषि नगर देहरादून की रहने वाली है अपने इलाज की दवाई के लिए कृषि मंत्री के सामने गुहार लेकर आई, जिस पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने उक्त महिला की तुरंत सहायता करते हुए अपनी जेब से 3हजार नकद सहायता की. फरियादियों की फरियाद सुनने के बाद कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि बहुत चिंता का विषय है कि फरियादी ज्यादातर आर्थिक सहायता को लेकर जनता दरबार में पहुंच रहे हैं जो एक चिंता का विषय है. आज मैंने एक हट्टे-कट्टे नौजवान को मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए आवेदन करते हुए देखा मैंने उसको सलाह दी कि आप कोई काम धाम करके अपनी जीविका चलाएं मुख्यमंत्री राहत कोष आर्थिक रुप से इलाज में सक्षम या फिर ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए है जिनको वाक्य में आर्थिक सहायता की आवश्यकता है.